छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए क्यों सीएम बघेल ने सड़क पर किया आंदोलन ?

दिल्ली में ईडी के खिलाफ एआईसीसी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. सीएम बघेल और मोहन मरकाम ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया (CM Bhupesh Baghel protest against ED in Delhi) है.

cm-bhupesh-baghel-protest-against-ed-in-delhi
सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली में धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 15, 2022, 4:27 PM IST

रायपुर :अखिल भारतीय कांग्रेस एक बार फिर ईडी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रही (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) है. दिल्ली में एआईसीसी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन चल रहा है. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) भी शामिल हुए. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहन मरकाम अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

क्यों हो रहा विरोध :बता दें कि ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा(ED notice to Sonia and Rahul Gandhi) है. जिसके विरोध में 13 जून को कांग्रेस ने देशभर में ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहन मरकाम भी गए थे.

ये भी पढ़ें -दिल्ली में सीएम भूपेश गिरफ्तार, रायपुर से दिल्ली तक कांग्रेस का हल्लाबोल

हिरासत में लिए गए थे बघेल : इस प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिरासत में भी ले लिया गया था. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. प्रदर्शन के बाद भूपेश बघेल वापस रायपुर आ गए थे. लेकिन बुधवार सुबह दोबारा वे दिल्ली के लिए रवाना हो (CM Bhupesh Baghel protest against ED in Delhi) गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details