छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर के सेंट पॉल्स कैथेड्रल कार्यक्रम में हुए शामिल - CM Baghel in Baron bazar

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के बैरन बाजार स्थित सेंट पॉल्स कैथेड्रल के कार्यक्रम में हुए शामिल. सीएम खुड़मुड़ा हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए 12.50 बजे दुर्ग के लिए रवाना हो जाएंगे.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 25, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Dec 25, 2020, 12:44 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 11.30 बजे राजधानी रायपुर के बैरन बाजार स्थित सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च पहुंचे. सीएम वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वे दोपहर 12.30 बजे बैरन बाजार रायपुर से कार से प्रस्थान कर दुर्ग जिले के पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम खुड़गुड़ा पहुंचेंगे. खुड़गुड़ा से सीएम दोपहर 1.20 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए निकलेंगे.

पढ़ें-खुड़मुड़ा हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचेंगे सीएम भूपेश बघेल

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. रायपुर के सभी चर्च में खास सजावट की गई है. सेंट जोसेफ चर्च बैरन बाजार में हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते थे, लेकिन इस बार इसे भी स्थगित कर दिया गया. हालांकि लोगों में उत्साह जरूर नजर आया और लोगों ने आध्यात्मिक रूप से यह पर्व मनाया. सीएम बघेल क्रिसमस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए.

सीएम जाएंगे खुड़मुड़ा

सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को 12.50 बजे खुड़मुड़ा गांव पहुंचेंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. अमलेश्वर थाने के पास खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही लगातार विपक्ष CBI जांच की मांग कर रहा है.

आज 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. यह त्योहार ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. यह ईसाइयों के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details