रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से पांच दिन सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं. सीएम कोरिया के घुघरा पहुंच गए हैं. यहां वे गौठान का अवलोकन करेंगे. बघेल मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकार्पण कर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पकड़ है. यहां की सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.
11 और 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरिया दौरे पर रहेंगे. 12 और 13 दिसंबर को वे बलरामपुर और रामानुजगंज दौरे पर रहेंगे. सीएम 12 बजे सोनहत के ग्राम घुघरा पहुंचेंगे. वे दोपहर 1.10 बजे बसवाही में आयोजित नवीन पंचायत भवन सह उचित मूल्य दुकान के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
दौरे के दूसरे दिन का शेड्यूल
दौरे के दूसरे दिन शनिवार को 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्थानीय विश्राम भवन में जिला अधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद दोपहर 12.35 बजे चिरमिरी पहुंचकर उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम दोपहर 1.10 बजे हेलीकाॅप्टर से बलरामपुर जिले के लिए रवाना होंगे.
एल्डरमैन की नियुक्ति से नाराज संभाग के कार्यकर्ता !
अक्टूबर 2020 ही में एल्डरमैन की नियुक्ति के दौरान भी यह देखा गया कि सरकार में टीएस सिंहदेव के करीबियों को महत्व नहीं दिया. उनकी उपेक्षा की इस बात को तब और बल मिल गया जब अंबिकापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट करने के दौरान टीएस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी की बात मानी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा देखने में आ रहा है कि सरगुजा संभाग के जिन कार्यकर्ताओं ने संघर्ष के दिनों में पार्टी का साथ दिया. उन्हें महत्व नहीं दिया जा रहा है. नए लोगों को इम्पॉर्टेंस दी जा रही है. सिंहदेव ने ये भी कहा था कि हकीकत जान कर भी नकारी नहीं जा सकती है.