रायपुर: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए लगातार हर राज्य की सरकार केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष ट्रेन चलाने की मांग कर रही हैं. वहीं शुक्रवार को तेलंगाना में फंसे झारखंड के मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेल चलाकर उन्हें उनके घर पहुंचाया जा रहा है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'विश्व मजदूर दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की घर वापसी के लिए विशेष ट्रेन चलाने की अपील की है.
मुख्यमंत्री भूपेश ने अपने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार के निर्णय से प्रदेश को काफी मदद मिली है. जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बहुत कम है. उन्होंने ने कहा कि, '29 अप्रैल को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी के लिए निर्देश जारी किए हैं. जो कि मददगार साबित होगा'.
1.6 लाख से ज्यादा मजदूर फंसे है