राजिम:छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला 9 फरवरी से शुभारंभ होने जा रहा है, जो माघ पूर्णिमा 9 फरवरी से महाशिवरात्रि 21 फरवरी तक आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु और साधु संत त्रिवेणी संगम के पावन तट पर पहुंचेंगे.
सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ बता दें, साधु-संतों के सानिध्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेले का उद्घाटन करेंगे. जिसमें आस्था, अध्यात्म, संस्कृति के त्रिवेणी संगम राजिम में माघ पूर्णिमा पुन्नी मेला आरंभ होगा. इस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व, पर्यटन, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे.
पहले दिन होंगे ये कार्यक्रम
इस समारोह में प्रथम दिन 9 फरवरी को सुबह विशेष पर्व स्नान से पुन्नी मेला का आगाज होगा. इस दिन विशाल पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा. मेले में प्रतिदिन शाम 4 बजे से छत्तीसगढ़ी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. साथ ही शाम 6 बजे महानदी आरती का आयोजन भी किया जायेगा. वहीं मुख्य मंच पर शाम 5:30 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
राजिम मेला के रूप में मनाया जाता था
बता दें, वर्ष 2001 से राजिम मेला को राजीव लोचन महोत्सव के रूप में मनाया जाता था. 2005 से इसे कुंभ के रूप में मनाया जाता है. प्रतिवर्ष यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग और स्थानीय आयोजन समिति के सहयोग से होता है. कुंभ की शुरुआत कल्पवाश से होती है, पखवाड़े भर पहले से श्रद्धालु पंचकोशी यात्रा प्रारंभ कर देते हैं. पंचकोशी यात्रा में श्रद्धालु पटेश्वर, फिंगेश्वर, ब्रम्हनेश्वर, कोपेश्वर तथा चम्पेश्वर नाथ के पैदल भ्रमण कर दर्शन करते हैं.