रायपुर/ नई दिल्ली:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली में यूथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यूथ कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की जीवन पर आधारित प्रदर्शन लगी है. सीएम भूपेश बघेल और अन्य मंत्रियों ने प्रदर्शनी का जायजा लिया.
सीएम भूपेश ने कहा कि राजीव गांधी का जीवन ही प्रेरणा है. उन्होंने सभी को प्रेरित किया है. उन्होंने देश के सामाजिक ताना-बाना में परिवर्तन लाया है. संचार क्रांति, पंचायती राज को सुदृढ़ बनाने और महिलाओं की दशा सुधारने की दिशा में बेहतर काम किया है.