छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दिल्ली में यूथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, राजीव गांधी को किया याद - दिल्ली में यूथ कांग्रेस कार्यालय

शुक्रवार को काफी उतार-चढ़ाव भरे घटनाक्रम के बाद आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली में यूथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सीएम भूपेश बघेल और अन्य मंत्रियों ने प्रदर्शनी का जायजा भी लिया.

cm-bhupesh-baghel-in-nsui-office-in-delhi
एनएसयूआई ऑफिस में सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Aug 28, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 1:53 PM IST

रायपुर/ नई दिल्ली:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली में यूथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यूथ कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की जीवन पर आधारित प्रदर्शन लगी है. सीएम भूपेश बघेल और अन्य मंत्रियों ने प्रदर्शनी का जायजा लिया.

एनएसयूआई ऑफिस में सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश ने कहा कि राजीव गांधी का जीवन ही प्रेरणा है. उन्होंने सभी को प्रेरित किया है. उन्होंने देश के सामाजिक ताना-बाना में परिवर्तन लाया है. संचार क्रांति, पंचायती राज को सुदृढ़ बनाने और महिलाओं की दशा सुधारने की दिशा में बेहतर काम किया है.

आज रायपुर लौट रहे सीएम भूपेश बघेल, एयरपोर्ट पर स्वागत की तैयारी

सीएम भूपेश बघेल के साथ ही मंत्री अमरजीत भगत, रविंद्र चौबे, शिव डहरिया भी यूथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संकट पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

Last Updated : Aug 28, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details