रायपुरः सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से धान की खरीदी प्रभावित हुई है. लेकिन किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार सभी किसानों के धान की खरीद करेगी.
छत्तीसगढ़ में किसानों से शत-प्रतिशत होगी धान की खरीद, भूपेश बघेल ने की मौसम को लेकर घोषणा - भूपेश बघेल ने की मौसम को लेकर घोषणा
पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओला गिरने की वजह से छत्तीसगढ़ में किसानों की फसल बर्बाद हो गई. किसानों ने धान की कटाई कर उसे खेतों में रखा था. वह भी फसल बारिश की वजह से खराब हो रहा है. इस बेमौसम बारिश से धान खरीदी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा किया कि किसानों को विचलित होने की जरूरत नहीं है. उनकी फसलों की खरीद की जाएगी.
भूपेश बघेल की घोषणा
ट्वीट के माध्यम से की घोषणा
पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओले गिरने की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. जिन किसानों ने धान की कटाई कर उसे खेतों में रखा था, वह भी बारिश की वजह से खराब हो रहा है. इस बेमौसम बारिश से धान खरीदी भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में सीएम भूपेश बघेल ने किसानों की राहत में घोषणा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जितने भी किसानों ने पंजीकरण हो चुका है, उनकी धान की खरीद की जाएगी.
Last Updated : Jan 15, 2022, 5:48 PM IST