छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अमेरिका में राष्ट्रपति के समर्थकों को नहीं है लोकतंत्र पर विश्वास: भूपेश बघेल - सीएम बघेल राजिम दौरे पर

अमेरिका में पैदा हुए हालातों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रपति के समर्थक संसद पर हमला करते हैं तो इससे साफ है कि उन्हें लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है.

CM Bhupesh Baghel gave a statement on uproar of Trump supporters in America
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Jan 7, 2021, 2:40 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका में पैदा हुए हालातों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रपति के समर्थक संसद पर हमला करते हैं, तो इससे साफ है कि उन्हें लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

पढ़ें- LIVE : US में ट्रंप समर्थकों का हंगामा, चार की मौत, 15 दिनों की पब्लिक इमरजेंसी

राजिम दौरे के लिए रवाना होने से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अमेरिका में हो रहे हमलों पर कहा कि राष्ट्रपति के समर्थकों को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. कैपिटल के अंदर रक्षा के उल्लंघन की घोषणा हुई जिसके बाद झड़प हुई.

अब तक 4 लोगों की मौत

पुलिस के साथ हुई झड़प में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 52 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रशासन ने वॉशिंगटन डीसी में पब्लिक इमरजेंसी को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, ह्वाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज ने ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ, स्टेफनी ग्रिशम ने भी इस्तीफा दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details