दिल्ली/रायपुर: विधानसभा के चुनावी दंगल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मंदीप सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.
दिल्ली में चुनाव प्रचार करते भूपेश बघेल इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की और चुनाव का माहौल पूरी तरह से कांग्रस के पक्ष में होने की बात कही.
केजरीवाल की सरकार को बताया फ्लॉप
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जो सड़कें बनी थी, उन्हें अभी तक आप की सरकार ने रिपेयर तक नहीं करवाया है. साथ ही सीएम केजरीवाल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया.
भाजपा करती है धर्म की राजनीति
वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होनें गृह मंत्री अमीत शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा हमले के दोषियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है.
जहां शुरुआती दौर में आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी दिख रहा था. वहीं अब भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अब देखने वाली बात ये होगी की 11 फरवरी को जनता किसे अपना प्रतिनिधी चुनेगी.