छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण की स्थिति कंट्रोल में, हर रोज 23 हजार टेस्टिंग: भूपेश बघेल - छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने पीएम से कोरोना संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों के विषय में चर्चा की है.

CM Bhupesh Baghel attended the PM's meeting regarding Corona
प्रधानमंत्री की बैठक

By

Published : Nov 24, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 5:02 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए. बैठक में सभी प्रदेशों में कोरोना संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों की समीक्षा की गई. निकट भविष्य में आने वाले वैक्सिन लगाने के लिए तैयारियों और कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आरपी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी उपस्थित रहे.

प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल हुए सीएम

पढ़ें- कोरोना समीक्षा बैठक: पीएम ने कहा- सभी तक वैक्सीन पहुंचाना हमारा लक्ष्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 23 हजार टेस्टिंग की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में पहले कोरोना का संक्रमण नहीं था, बाद में कुछ बढ़ा है. यहां मितानिनों ने कोरोना संक्रमण रोकथाम में अच्छा कार्य किया है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड और आईसीयू बेड की संख्या में वृद्धि की गई है. सभी मेडिकल कॉलेजों में आरटीपीसीआर की सुविधा है. टेस्टिंग के लिए चार नये लैब स्थापित किए गए हैं.

नवंबर में मिले 7 प्रतिशत मरीज

सीएम ने बताया कि अक्टूबर के बाद कोरोना के नये केस में गिरावट हुई है. कोरोना के केस में 50 प्रतिशत की कमी आई है. टेस्टिंग में कोई कमी नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि जुलाई में प्रदेश में पॉजिटिव केस 4 प्रतिशत थे, अगस्त में 8 प्रतिशत, सितम्बर में 15 प्रतिशत, अक्टूबर में 10.5 प्रतिशत, नवम्बर में 7 प्रतिशत मिले हैं. अक्टूबर-नवंबर में मृत्युदर एक प्रतिशत रही. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत में छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बहुत कम थे, लेकिन अन्य राज्यों से आने मजदूरों और प्रवासियों के बाद संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि अब तक 3 लाख टेस्ट हुए हैं. इन सबके अलावा मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन प्लॉट लगाने का काम चल रहा है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details