छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से मांगी ये 3 बड़ी 'मदद' - Baghel demand from Modi

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड संक्रमण को लेकर रखी बैठक में शामिल हुए. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के हालातों की जानकारी पीएम को दी. इस दौरान उन्होंने पीएम से 3 बड़ी मदद मांगी है.

cm bhupesh baghel ask for advance covid vaccine to pm modi
सीएम बघेल की पीएम से मीटिंग

By

Published : Apr 9, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 2:26 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 3 बड़ी मदद मांगी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा चिंता का विषय मौत के बढ़ते आंकड़े हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कह चुके हैं कि राज्य में आईसीयू वाले बिस्तरों की कमी है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुरुवार को हुई मीटिंग में सीएम ने वैक्सीन, मेडिसिन और 1000 बिस्तरों के आईसीयू के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का आग्रह किया.

'छत्तीसगढ़ को एक हफ्ते की वैक्सीन एडवांस दें'

सीएम ने केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ को एक सप्ताह की जरूरत का वैक्सीन एडवांस में उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों के जिलों में वैक्सिनेशन में आसानी होगी.

सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कोरोना की दवा और उपकरणों पर GST कम करने की मांग

बघेल ने कोरोना के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवाईयों और उपकरणों पर जीएसटी की दर कम करने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि इससे इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों पर कम आर्थिक भार पड़ेगा.

दवा और आईसीयू के इन्फ्रास्ट्रक्चर की मांग

सीएम ने केन्द्र सरकार से राज्य की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए रेमडेसीवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेण्डर्स की सतत आपूर्ति करने, प्रदेश में 4 वायरोलॉजी लैब और एक बीएसएल-4 लैब की स्थापना तथा 1000 बिस्तरों के आईसीयू के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सहायता उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया.

7 अप्रैल तक 33 लाख 61 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में 87 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्करों, 84 प्रतिशत फ्रंटलाईन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 43 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है. राज्य में 7 अप्रैल तक 33 लाख 61 हजार वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.

शाम 6 बजे से लॉक होगी राजधानी, CM ने PM से एडवांस मांगी वैक्सीन

टेस्टिंग को लेकर दी जानकारी

उन्होंने कहा कि राज्य में टेस्टिंग क्षमता विशेषकर आरटीपीसीआर और ट्रू नॉट टेस्ट की क्षमता बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. फरवरी महीने में दैनिक औसत टेस्टिंग 21 हजार 142 थी, जो मार्च में बढ़कर 30 हजार 501 और अप्रैल में बढ़कर 39 हजार हो गई है. छत्तीसगढ़ में प्रति 10 लाख पर 2 लाख 4 हजार 420 टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रति 10 लाख पर एक लाख 89 हजार 664 टेस्ट किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 10 लाख आबादी पर 1435 टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन 10 लाख आबादी पर 929 है.

इतनी लैब में हो रही हैं जांच

उन्होंने बताया कि राज्य में अक्टूबर 2020 में आरटीपीसीआर जांच का प्रतिशत 26 प्रतिशत था, जो अप्रैल 2021 में बढ़कर लगभग 40 प्रतिशत हो गया है. राज्य में वर्तमान में 7 शासकीय लैब तथा 5 निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त राज्य में 4 नई शासकीय आरटीपीसीआर लैब महासमुंद, कांकेर, कोरबा और कोरिया में स्थापित की जा रही हैं. इसके साथ ही 31 शासकीय लैब तथा 5 निजी लैब में ट्रू नॉट जांच की सुविधा उपलब्ध है.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज चिकित्सकों से जल्द इलाज मिले इसके लिए शासकीय अमले के अलावा राज्य के सभी सामाजिक संगठनों के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त मरीजों की शीघ्र पहचान के लिए एक्टिव सर्विलेंस पर भी जोर दिया जा रहा है.

प्रदेश में कुल 207 कंटेनमेंट जोन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 207 कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं. प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर एक्टिव सर्विलेंस और टेस्टिंग की जा रही है. सार्वजनिक स्थलों में मास्क न पहनने की स्थिति में 500 रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details