छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ी गीत "धमधा के राजा बाबू, तोर कइसन लागे" गाकर बांधा समा - IAS एसोसिएशन

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ी गीत "धमधा के राजा बाबू, तोर कइसन लागे" गाकर समा बांधा. इस दौरान प्रदेश भर के आईएएस ताली बजाते नजर आए. ये वीडियो आईएएस एसोसिएशन की तरफ से आयोजित डिनर के दौरान का बताया जा रहा है. इस आयोजन में सीएम अधिकारियों के साथ डिनर करने पहुंचे थे.

CM Baghel sang Chhattisgarhi song
सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ी गीत गाया

By

Published : Oct 9, 2022, 9:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक छत्तीसगढ़ी गीत गाते नजर आ रहे हैं. यह गीत है, "धमधा के राजा बाबू, तोर कइसन लागे". मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह गीत गाकर लोगों को अपना मुरीद बना लिया है. ये वीडियो आईएएस एसोसिएशन की तरफ से आयोजित डिनर के दौरान का बताया जा रहा है. इस आयोजन में सीएम अधिकारियों के साथ डिनर करने पहुंचे थे.

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ी गीत "धमधा के राजा बाबू, तोर कइसन लागे" गाया

यह भी पढ़ें:Bhupesh at Collector Conference: एक स्थान पर जमे पटवारियों का होगा तबादला: भूपेश बघेल


अधिकारियों के अनुरोध पर सीएम ने गाया गाना: राजधानी रायपुर में शनिवार से कलेक्टरों की कॉन्फ्रेंस चल रही है. इस कॉन्फ्रेंस में राज्य भर के कलेक्टर शामिल हुए हैं. इस बीच शनिवार रात को IAS एसोसिएशन की तरफ से छत्तीसगढ़ क्लब में डिनर का आयोजन किया गया था. इस कॉन्फ्रेंस में आए अफसरों के साथ राजधानी में तैनात वरिष्ठ अफसर भी शामिल हुए. इसमें सीएम भी डिनर करने पहुंचे थे. अधिकारियों ने सीएम से स्टेज पर आकर गाना गाने का अनुरोध किया था. इसी अनुरोध पर सीएम ने अधिकारियों के बीच गाना गाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details