रायपुर :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में टीकाकरण की कथित तौर पर धीमी गति होने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री ने जिस तरह से नौटंकी की और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उस कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई.' राहुल गांधी के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'हम सजग हैं, सतर्क हैं और आपकी चिंताओं के साथ हैं.'
'सरकार ने हमारा मजाक बनाया'
राहुल गांधी ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कोरोना संकट को लेकर हमने एक के एक बाद सरकार को सलाह दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक बनाया है. प्रधानमंत्री ने समय से पहले यह घोषित कर दिया कि कोरोना को हरा दिया गया है. सच्चाई यह है कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ नहीं आया है और आज तक समझ नहीं आया है.' सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'हम सजग हैं, सतर्क हैं और आपकी चिंताओं के साथ हैं राहुल जी. कोरोना को लेकर आपकी हर चेतावनी और हर आशंका सही साबित हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कोरोना आपदा प्रबंधन में लगी हुई है.'