स्वास्थ्य सेवा शिविर में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा डॉक्टरों का कार्य सच्ची मानव सेवा - सीएम भूपेश बघेल
रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर में सोमवार मुख्यमंत्री शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि "चिकित्सा सेवा में जुटे डॉक्टरों और उनकी टीम का कार्य सच्ची मानव सेवा है."
![स्वास्थ्य सेवा शिविर में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा डॉक्टरों का कार्य सच्ची मानव सेवा CM reached three day free health service camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16170706-thumbnail-3x2-cm.jpg)
रायपुर: रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (swasth shivir in indoor stadium) में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर में सोमवार को मुख्यमंत्री शामिल (CM Baghel attended free health service camp in raipur) हुए. इस दौरान उन्होंने शिविर में काम करने वाले डाक्टरों और एनजीओ को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि "चिकित्सा सेवा में जुटे डॉक्टरों और उनकी टीम का कार्य सच्ची मानव सेवा है. कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में हम सभी ने एकजुट होकर लोगों को जीवन सुरक्षा देने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है. कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में डॉक्टरों और उनकी टीम ने दिन रात अपनी सेवा देकर इस बीमारी से लोगों को बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है."
आयोजन टीम को दी बधाई:मुख्यमंत्री ने कहा स्वास्थ्य शिविर में रायपुर के अलावा हैदराबाद और बाहर से भी डॉक्टर पहुंचे हुए हैं. यहां बड़े गंभीर बीमारियों का उपचार भी निशुल्क किया जा रहा है. हजारों लोग इसका लाभ ले रहे हैं. इसके लिए मैं रायपुर नगर निगम टीम को बधाई देता हूँ.