छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के माउंटेनियर चित्रसेन का एक और कारनामा, 8 साथियों के साथ किया एवरेस्ट फतह - छत्तीसगढ़ के माउंटेनियर चित्रसेन का एक और कारनामा

छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही चित्रसेन साहू (Chhattisgarh mountaineer Chitrasen Sahu) ने एक और मुकाम हासिल किया है. चित्रसेन ने शारीरिक रुप से अक्षम 8 साथियों के साथ एवरेस्ट में चढ़ाई करके फतह हासिल की है.

Chitrasen Sahu with eight companions conquered Everest
छत्तीसगढ़ के माउंटेनियर चित्रसेन का एक और कारनामा

By

Published : May 3, 2022, 5:59 PM IST

Updated : May 3, 2022, 6:12 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के ब्लेड रनर "हाफ ह्यूमन रोबो" के नाम से पहचान रखने वाले चित्रसेन साहू (Chhattisgarh mountaineer Chitrasen Sahu ) ने अपने 8 साथियों के साथ एवरेस्ट फतह किया है. महज 10 दिन में चित्रसेन साहू और उनके 8 साथी चंचल सोनी, रजनी जोशी, अनवर अली, निक्की बजाज , गुंजन सिन्हा , पेमेन्द्र चंद्राकर , रघुवेंद्र चंद्राकर और आशुतोष पांडे ने ये कारनामा किया है. एवरेस्ट के इस मिशन में अलग-अलग प्रकार के विकलांगता, जेंडर, उम्र और कम्युनिटी के लोगों ने ट्रैकिंग की है. चित्रसेन और उनकी टीम ने एवरेस्ट बेस कैंप 5364 मीटर तक चढ़ाई की.

"अपने पैरों पर खड़े हैं" मिशन के तहत अभियान :एवरेस्ट बेस कैंप में पहुंचने के बाद सभी प्रतिभागियों में उत्साह की लहर नजर आई. "अपने पैरों पर खड़े हैं" मिशन के तहत यह प्रोग्राम आयोजित किया गया था. इस प्रोग्राम का मकसद लोगों में सशक्तिकरण और जागरूकता फैलाना है. जन्म से या किसी दुर्घटना के बाद अपने किसी शरीर के हिस्से को गंवा बैठते हैं, उन्हें सामाजिक स्वीकृति दिलाना. उन्हें समानता प्राप्त हो ना कि किसी असमानता के शिकार हो. इस मिशन में अलग-अलग प्रकार के विकलांगता , जेंडर , उम्र और कम्युनिटी के लोगों ने हिस्सा लिया (physically challenged people climbed Everest) था.

ये भी पढ़ें-शुभांगी आप्टे ने छपवाया ब्रेल लिपि में हनुमान चालीसा, दृष्टिहीन भी पढ़ सकेंगे हनुमान चालीसा

''हमें दया की नहीं सबके साथ की है जरूरत'' : चित्रसेन साहू ने अपने प्रतिभागियों को मॉटिवेट करते हुए कहा कि '' शरीर के किसी अंग का ना होना कोई शर्म की बात नहीं है. ना यह हमारी सफलता के आड़े आता है. जरूरत है तो अपने अंदर की झिझक को खत्म कर आगे बढ़ते रहने की. हम किसी से कम नहीं, ना ही हम अलग हैं तो बर्ताव में फर्क क्यों. हमें दया की नहीं सबके साथ की जरूरत है. एक समान जिंदगी जीने का हक सबको है''

Last Updated : May 3, 2022, 6:12 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details