छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

चिटफंड निवेशकों की मांग- फंड का पूरा भुगतान करे सरकार - Chit fund investors in Chhattisgarh

रायपुर के पटेल विद्या मंदिर में चिटफंड निवेशकों और अभिकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सरकार का निवेशकों के शत-प्रतिशत भुगतान नहीं किए जाने पर समिति ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Chit fund investors of raipur said that government should pay  full fund
चिटफंड निवेशकों की बैठक

By

Published : Jan 25, 2021, 1:59 PM IST

रायपुर:पटेल विद्या मंदिर रायपुर में छग नागरिक अधिकार समिति ने चिटफंड निवेशकों और अभिकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में समिति के अध्यक्ष शुभम साहू ने चिटफंड प्रकरण में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री और प्रशासन का आभार व्यक्त किया. इस दौरान निवेशकों के शत-प्रतिशत भुगतान नहीं किए जाने पर समिति ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

चिटफंड निवेशकों की बैठक

बैठक के दौरान शुभम साहू ने कहा कि निवेशकों का शत प्रतिशत भुगतान किया जाना प्रदेश सरकार की जवाबदारी है. कम भुगतान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राजनांदगांव के यालको कंपनी के निवेशकों को मात्र 30 प्रतिशत का भुगतान किया गया है. ये पूरे प्रदेश की 125 कंपनियों में फंसे लाखों निवेशकों के लिए खतरे की घंटी है. सरकार भुगतान के नाम पर लॉलीपॉप थमाकर श्रेय लूटना चाहती है, जिसे कोई स्वीकार नहीं कर सकता.

पढ़ें-रायपुर: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नाम से ठगी का प्रयास

विशेष कोष बनाए सरकार

शुभम साहू ने कहा कि उनके संगठन की एकमात्र मांग अब यह है कि निवेशकों की राशि ब्याज सहित भुगतान की जाये. ऐसा नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा. सरकार की बनाई गई किसी भी कमेटी में उनके संगठन को शामिल होने की इच्छा नहीं है. एक-एक रुपये चुकाने के वादा कर सत्ता हथियाने वाले लोग अब अपना वायदा पूरा करें. बैठक में उपस्थित रायपुर शहर और आसपास के अभिकर्ताओं, निवेशकों ने एक स्वर में मांग की कि सरकार विशेष कोष बनाये. यालको कंपनी सहित सभी कंपनियों के निवेशकों का शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करे. शत-प्रतिशत भुगतान की मांग पर प्रदेशभर में बैठक लेकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details