रायपुर:पटेल विद्या मंदिर रायपुर में छग नागरिक अधिकार समिति ने चिटफंड निवेशकों और अभिकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में समिति के अध्यक्ष शुभम साहू ने चिटफंड प्रकरण में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री और प्रशासन का आभार व्यक्त किया. इस दौरान निवेशकों के शत-प्रतिशत भुगतान नहीं किए जाने पर समिति ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
बैठक के दौरान शुभम साहू ने कहा कि निवेशकों का शत प्रतिशत भुगतान किया जाना प्रदेश सरकार की जवाबदारी है. कम भुगतान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राजनांदगांव के यालको कंपनी के निवेशकों को मात्र 30 प्रतिशत का भुगतान किया गया है. ये पूरे प्रदेश की 125 कंपनियों में फंसे लाखों निवेशकों के लिए खतरे की घंटी है. सरकार भुगतान के नाम पर लॉलीपॉप थमाकर श्रेय लूटना चाहती है, जिसे कोई स्वीकार नहीं कर सकता.