रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण की अच्छी शुरुआत हुई है. ( Children vaccination update on Chhattisgarh) पहले ही दिन 3 जनवरी को प्रदेश भर में एक लाख 85 हजार 906 किशोर-किशोरियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया. यह प्रदेश में इस आयु वर्ग के कुल 16 लाख 39 हजार 811 किशोरों के 11 प्रतिशत से ज्यादा है.
छत्तीसगढ़ में बच्चों का टीकाकरण प्रतिशत में (Children vaccination percentage in Chhattisgarh)
मुंगेली और धमतरी जिले में पहले ही दिन कुल लक्ष्य के 39-39 प्रतिशत, कोंडागांव में 37 प्रतिशत, कांकेर में 20 प्रतिशत, गरियाबंद और दुर्ग में 19-19 प्रतिशत, बालोद में 18 प्रतिशत, राजनांदगांव में 15 प्रतिशत, बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुंद में 14-14 प्रतिशत, कोरिया में 12 प्रतिशत किशोर-किशोरियों को टीका लगाया गया. छत्तीसगढ़ में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए 2452 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.