रायपुर: सोमवार से प्रदेश के सभी प्रायमरी स्कूल अनलॉक (school unlocked in raipur ) हो गए. 45 दिन बाद नर्सरी से लेकर पांचवी की क्लासेस संचालित हुई. स्कूल खुलने के बाद बच्चे काफी उत्साहित दिखे. बच्चों का कहना है कि नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से घर में पढ़ने में दिक्कत होती थी. अब अच्छा लग रहा है.
ETV भारत ने शांति नगर स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल का जायजा लिया. स्कूल में बच्चों की संख्या अच्छी थी. काफी दिनों बाद स्कूल आकर और अपने दोस्तों से मिलकर बच्चे काफी खुश दिखे. स्कूल के टीचरों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में पिछले 2 सालों से बच्चों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है. ऐसे में स्कूल खोलने के बाद जब बच्चे आए हैं तो उनमें उत्साह नजर आ रहा है. बच्चों की परीक्षा का समय बहुत ही कम बचा हुआ है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि बच्चों की अच्छे से तैयारी हो और वे अच्छे से एग्जाम दे पाएं.
रायपुर के स्कूलों में 50 प्रतिशत रही उपस्थिति
ज्यादातर सरकारी प्राथमिक स्कूलों में स्कूल खोलने के पहले दिन 50 प्रतिशत छात्र ही पहुंचे. शासकीय प्राथमिक शाला शांति नगर के हेड मास्टर ने बताया कि काफी दिनों बाद स्कूल खुलने से स्टूडेंट काफी खुश हैं. हैडमास्टर और टीचर्स ने पेरेंट्स से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की.