रायपुर: दिल्ली दरबार में हाजिरी देने के बाद रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ कह दिया है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उन्हें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है. भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वैसे भी परेशान है यहां किसानों की सरकार है, किसान का बेटा मुख्यमंत्री है. जिसे बीजेपी सबसे बड़ी चुनौती मानती हैं.
तल्ख अंदाज में कुछ यूं बरसे सीएम भूपेश जब भूपेश से सवाल किया गया कि ढाई- ढाई साल पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस पार्टी अंतर्कलह से गुजर रही है. रमन सिंह भी कह रहे हैं कि हम दर्शक दीर्घा में बैठे हुए लोग हैं. भाजपा के वार पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा 2003 से लेकर 2018 तक' कर भरोसा तीन परोसा' की सरकार रही है.
जबतक सोनिया-राहुल का आदेश तबतक बने रहूंगा सीएम, ढाई-ढाई साल का राग अलापना बंद करें: भूपेश
पहली बार भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में अपनी असलियत की जानकारी हुई है. आज वह 15 साल में 14 सीट पर सिमट गए हैं. जहां तक सरकार की बात है, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मुझ जैसे किसान को सरकार की सरकार की जिम्मेंदारी सौंपी है. यह सरकार किसानों और आदिवासियों की सरकार है.
सीएम भूपेश ने कहा कि यह सरकार छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की सरकार है. सभी का प्रतिनिधित्व करती है. बहुत शानदार ढंग से काम कर रही है. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मुझे सोनिया गांधी और राहुल जी ने जिम्मेदारी दी है और मैंने पहले भी कहा था, उनका जब तक आदेश है तब तक मैं इस पद पर रहूंगा. जब वह कहेंगे इस पद का त्याग कर दूंगा. इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए.
रायपुर पहुंचे भूपेश: स्वागत के लिए समर्थकों की भारी भीड़ के क्या हैं सियासी मायने?
सीएम भूपेश बघेल ने तल्ख अंदाज में कहा कि जो ढाई- ढाई साल का राग अलाप रहे हैं, वह राजनीतिक अस्थिरता को छत्तीसगढ़ में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह कभी सफल नहीं होंगे. भूपेश ने यह भी कहा कि इस मामले में पीएल पुनिया साफतौर पर कह चुके हैं. इससे पहले दिल्ली से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.