छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मेरी वजह से हो रही पूर्व CM रमन सिंह की पूछ परख: भूपेश बघेल - रमन सिंह पर भूपेश बघेल का बयान

सीएम भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश दौरे पर हैं. यूपी रवाना होने से पहले सीएम ने पूर्व सीएम रमन सिंह को लेकर कहा कि 'रमन सिंह की स्थिति ऐसी हो जाएगी. हमने कल्पना भी नहीं की थी'.

chief-minister-bhupesh-baghel-visit-to-uttar-pradesh
भूपेश बघेल

By

Published : Oct 31, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Oct 31, 2021, 12:36 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel ) उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए हैं. उत्तर प्रदेश में जाने से पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी को याद किया. सीएम ने कहा आज गोरखपुर में किसान रैली है, उत्तर प्रदेश में 800 से1200 रुपए में धान बिक रहा है. खरीदी की कोई व्यवस्था नहीं है. वहां के किसान परेशान है. जानवर खुले में चर रहे हैं. किसान रात भर जाग कर अपनी फसलों की रक्षा कर रहा है. किसान बेहद आक्रोशित है. छत्तीसगढ़ की योजनाओं को वहां के किसान आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. यहां जिस तरह से किसानों को लाभ दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के जनमानस और किसानों की भी यहीं मांग है.

भूपेश बघेल

'रमन सिंह को उनकी योग्यता के अनुरूप नहीं मिला काम'

भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह (Bhupesh Baghel statement on Raman Singh ) पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मेरी वजह से अगर रमन सिंह की पूछ परख हो रही है. तो अच्छी बात है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं दिया जाता. उत्तराखंड गए थे तो मुख्यमंत्री बना कर आए थे. उनके मुख्यमंत्री भी 4 महीने नहीं चल पाए. उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. रमन सिंह की स्थिति ऐसी हो जाएगी. हमने कल्पना भी नहीं की थी. जबकि वे तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए थी. इस प्रकार से किसी को काउंटर करने के लिए किसी को सामने करें, मैं,,नहीं समझता कि उनकी पार्टी के योगदान के अनुरूप उनको काम मिला है'.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन, सीएम ने आयोजन को बताया आदिवासी संस्कृति का संगम

Last Updated : Oct 31, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details