रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है. सीएम ने कहा कि वे एक बड़े वकील, अच्छे सांसद और उम्दा इंसान थे.
बघेल ने कहा कि अरुण जेटली ने विभिन्न विभागों में रहते हुए देशसेवा की. सीएम ने कहा उनकी विद्वता हमेशा याद की जाएगी. वे एक अच्छे वकील, बढ़िया मंत्री और अच्छे इंसान थे. बघेल ने कहा कि जेटली के सभी दलों के लोगों के साथ उनके आत्मीय रिश्ते थे.