रायपुर :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन (Chief Minister Bhupesh Baghel birthday) है. इस मौके पर उनके शुभचिंतक और प्रशंसक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री बघेल को जन्मदिन की शुभकानाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई. उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन की प्रार्थना करते (Big leaders including PM Modi congratulated ) हैं.'' खुद सीएम ने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ''जीवन की यात्रा चलती रहती है और परिवार स्थायी हमसफर होता है, जिसका संबल आजीवन मिलता है. आज एक पड़ाव और पार हो रहा है.''
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस
कैसा रहा सफर : तत्कालीन मध्यप्रदेश (अब छत्तीसगढ़ में) के दुर्ग में 23 अगस्त 1961 को जन्मे बघेल 17 दिसम्बर 2018 से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं. 80 के दशक में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले बघेल कांग्रेस में कई पदों पर रहे हैं. उन्हें कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शुमार किया जाता है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सफेद गुलदस्ता लेकर पहुंचे :सुबह से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक सीएम निवास पहुंचे रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने सफेद रंग के फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस सीएम हाउस में बधाई देने वालों का तांता :मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के लिए नेता, समर्थक ,आईएएस अधिकारी भी पहुंच रहे हैं, मुख्यमंत्री निवास में आज लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. जहां लोग मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस बधाई देने वालों को सीएम भूपेश ने कहा धन्यवाद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां " जन्मदिन के मौके पर लोगों का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है मैं सभी का धन्यवाद देता हूं,जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमितशाह , राज्यपाल अभी के समय कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का सन्देश मिला. मैं सभी का ह्रदय से आभारी हूँ."
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस