रायपुर: माना स्थित चौथी वाहिनी में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राज्यपाल अनुसुइया उइके, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. 1 सितम्बर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक प्रदेश में शहीद हुए 32 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. शहीद जवानों के परिजनों ने भी उन्हें श्रद्धांजिल दी.
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल राज्यपाल अनुसुइया उइके ने परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि 'वीर शहीदों को नमन करती हूं..आज के दिन पुलिस सेवा में शहीद जवानों को याद करते हैं..वीर जवानों की शौर्य गाथा को याद दिलाता है..कोरोना संक्रमण के दौरान जवान हर मोर्चे पर तैयार रहे..कई जवान संक्रमित हुए लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा. पुलिस का काम अधिक जिम्मेदारी का काम है. पुलिसकर्मियों को तनाव से भी गुजरना पड़ता है. पुलिस विभाग से आग्रह है कि तनाव से मुक्त करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करें..सभी लोगों से अपील है कि वे पुलिस का सम्मान करें..छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने हर परिस्थिति में बेहतर काम किया है..जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी..नक्सल क्षेत्रों के भटके हुए नौजवानों को मुख्यधारा में लाने का काम पुलिस के जवान कर रहें है..वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा'.
100 करोड़ खुराक: देश का सबसे बड़ा खादी तिरंगा लालकिले पर प्रदर्शित किया जाएगा
'शहीदों के परिवार की देखरेख करना समाज की भी जिम्मेदारी'