छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जशपुर में भेंट मुलाकात करेंगे भूपेश बघेल - jashpur latest news

Chief Minister bhent mulakat abhiyan: सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर भेंट मुलाकात अभियान शुरू कर रहे हैं. दौरे की शुरुआत जशपुर से हो रही है.

Chief Minister bhent mulakat abhiyan
मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात अभियान

By

Published : Jun 25, 2022, 10:30 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत शनिवार को जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से सीधे रूबरू होंगे. मुख्यमंत्री कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों से भेंट-मुलाकात करने के साथ ही शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा और फीडबैक लेंगे. बघेल कुनकुरी में विभिन्न समाज एवं संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट-मुलाकात, मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा और विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. रात्रि विश्राम भी कुनकुरी में ही करेंगे.

भूपेश बघेल का जशपुर दौरा:जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 बजे रायपुर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 12.30 बजे जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पगुराबहार (पमशाला) पहुंचेंगे. पमशाला में लोगों से भेंट-मुलाकात करने के बाद पतराटोली जाएंगे. वहां 2.55 बजे से आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री इसके बाद कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलियाटोली में 4.35 बजे से 5.50 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात के बाद शाम 6 बजे कुनकुरी पहुंचेंगे. कुनकुरी में रात 7 बजे से 9 बजे तक विभिन्न समाज और संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री कुनकुरी में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

सीएम बघेल के निशाने पर केंद्र सरकार, कहा- 'कांग्रेस नेता का करा रही है फोन टैपिंग'

मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात अभियान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में आमजनता से भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत 4 मई से की है। मुख्यमंत्री अब तक भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सरगुजा एवं बस्तर संभाग के 11 जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं को क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली थी। मुख्यमंत्री बघेल ने संपर्क-संवाद-समाधान के ध्येय के साथ जहां आम जनता से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को जानकर उनका त्वरित निराकरण भी किया, वहीं जनता की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगातें भी दीं। भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करने के साथ ही विभिन्न समाज एवं संगठनों के लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details