रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 6 सितम्बर को कैबिनेट में लिए गए निर्णय के बाद छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का खाका तैयार कर लिया गया है. इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने पूरी कार्ययोजना बना ली गई है. जिसे शुक्रवार को जारी कर दिया गया. छह स्तरों में होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत आगामी 6 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. जिसका समापन राज्य स्तर पर 6 जनवरी 2023 को होगा. टीम एवं सिंगल श्रेणी में 14 तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. Chhattisgarhiya Olympic Games
दो श्रेणी में 14 तरह के खेल होंगे:छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दो श्रेणी में होंगे. इसमें अलग अलग खेल को देखते हुए टीम व सिंगल मैचेस निर्धारित किया गया है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 में 14 प्रकार के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है. इसमें टीम मैचेस में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं. सिंगल मैचेस में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद शामिल है.