छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Chhattisgarhia Olympics 2022: प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत

Chhattisgarhia Olympics 2022 छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज से आगाज हो गया है. सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्घाटन किया. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद के आयोजन का उद्देश्य विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को आगे लाना है.

Chhattisgarhia Olympics 2022
प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत

By

Published : Oct 6, 2022, 5:34 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का उद्घाटन किया. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों, संभागों और ब्लॉक स्तर पर इसकी शुरूआत हो गई है. 6 अक्टूबर से 6 जनवरी 2023 तक सभी ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. ओलंपिक में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्पिक खेल शामिल किए गए हैं. जिनमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा की प्रतियोगिता है. ये खेल छह स्तरों में आयोजित होंगे. महिला और पुरुष के अलग अलग वर्ग रखे गए हैं. Chhattisgarhia Olympics 2022

यह भी पढ़ें:Chhattisgarhia Olympics : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज, सीएम बघेल ने किया उद्घाटन

महासमुंद में विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत

महासमुंद और रायगढ़ में हुई खेलों की शुरुआत:रायगढ़ स्टेडियम में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हुई. वहीं राजनांदगांव में ठाकुर प्यारेलाल स्कूल मैदान में पारंपरिक खेलों के महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. राजनांदगांव नगरनिगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि ''छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद के आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को आगे लाना है. जो लोग धीरे धीरे इस खेल को भूलते जा रहे हैं, उनकी इस खेल में रुचि बढ़ाना है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details