रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में तैयार हर्बल गुलाल से भरे ट्रक को यूरोप एक्सपोर्ट करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह हर्बल गुलाल स्व-सहायता समूह के सखी क्लस्टर संगठन अंजोरा राजनांदगांव (Sakhi Cluster Organization Anjora) और कुमकुम महिला ग्राम संगठन सांकरा (Kumkum Mahila Village Organization Sankra) दुर्ग की महिलाओं ने बनाया है. महिलाओं ने श्री गणेशा ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमिटेड के मार्गदर्शन में अपनी लगन और मेहनत से इसे तैयार किया है. यूरोप एक्सपोर्ट किए जा रहे 23 हजार 279 किलो हर्बल गुलाल का मूल्य 41 लाख 95 हजार 302 रुपए है.
कार्यक्रम में कौन-कौन थे मौजूद : छत्तीसगढ़ के हर्बल गुलाल से भरे ट्रक को यूरोप रवाना करने के लिए हरी झंडी दिखाई गई. इस दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, विधायक और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा के साथ ही नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, गणेशा ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनुज गोयल और महिला स्व-सहायता समूह के पदाधिकारी मौजूद थे.
महिला समूह बने आत्मनिर्भर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप महिला समूहों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौठानों में कई प्रकार की आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. गौठानों की सामुदायिक बाड़ियों में फूलों की खेती विशेषकर गेंदा फूल की खेती शुरू की गई है ताकि इससे महिला समूहों को और अधिक आय हासिल हो सके.