रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में रविवार को दिनभर रुक-रुक पर झमाझम और तेज बारिश हुई. राजधानी में सुबह से लेकर शाम तक लगभग 8 घंटे के दौरान 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को राजधानी में हल्के बादल रहने और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. रविवार को बारिश के कारण धमतरी के गंगरेल बांध के उफान पर होने के कारण उसके कई गेट खोल दिए गए. रविवार को हुई बारिश में कई जगहों पर छोटे नदी नाले में बाढ़ की स्थिति भी देखने को मिली. कुछ निचली बस्तियों में जलभराव भी हुआ. अगले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के अनुमान - छत्तीसगढ़ में रुक रुक झमाझम बारिश
छत्तीसगढ़ में रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार पर ऐसे करें भगवान शिव की पूजा !
प्रदेश के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 26 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 दर्ज किया गया.
बीजापुर जिले में अब तक औसत से अधिक 178% बारिश दर्ज की गई है. जबकि जशपुर जिले में अब तक औसत से कम 69% बारिश दर्ज की गई है. बात अगर रायपुर जिले की करें तो रायपुर में औसत से कम 10% बारिश दर्ज की गई है.
1 जून से 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े
- बालोद जिले में 550.8 मिलीमीटर
- बलौदा बाजार जिले में 417.2 मिलीमीटर
- बलरामपुर जिले में 140 मिलीमीटर
- बस्तर जिले में 504.3 मिलीमीटर
- बेमेतरा जिले में 308.1 मिलीमीटर
- बीजापुर जिले में 1139.6 मिलीमीटर
- बिलासपुर जिले में 458.9 मिलीमीटर
- दंतेवाड़ा जिले में 425.1 मिलीमीटर
- धमतरी जिले में 474.4 मिलीमीटर
- दुर्ग जिले में 389.1 मिलीमीटर
- गरियाबंद जिले में 492.9 मिलीमीटर
- जांजगीर जिले में 502.4 मिलीमीटर
- जशपुर जिले में 160.2 मिलीमीटर
- कबीरधाम जिले में 427.8 मिलीमीटर
- कांकेर जिले में 561.8 मिलीमीटर
- कोरबा जिले में 361.2 मिलीमीटर
- कोरिया जिले में 226.8 मिलीमीटर
- महासमुंद जिले में 417.8 मिलीमीटर
- मुंगेली जिले में 498.8 मिलीमीटर
- नारायणपुर जिले में 485.4 मिलीमीटर
- रायगढ़ जिले में 388.9 मिलीमीटर
- रायपुर जिले में 252 मिलीमीटर
- राजनांदगांव जिले में 461.5 मिलीमीटर
- सुकमा जिले में 428.2 मिलीमीटर
- सूरजपुर जिले में 249 मिलीमीटर
- सरगुजा जिले में 157 मिलीमीटर