रायपुर:छत्तीसगढ़ के अधिकांश जगहों पर मध्यम के साथ भारी बारिश जारी है. जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. कई गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है. शनिवार को रायपुर में सुबह से शाम तक रुकरुक कर झमाझम और भारी बारिश हुई. इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई. रविवार की सुबह राजधानी में बादल छाए हुए हैं. मौसम सुहावना हो गया है. गर्मी और उमस एक तरह से गायब हो गई. पूरे प्रदेश में अब तक औसत से अधिक 172 प्रतिशत बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है. जबकि औसत से कम 68 प्रतिशत बारिश सरगुजा जिले में दर्ज की गई.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया "मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा अंदरूनी और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश की अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
Raipur Mandi Bhav Today: जानिए रायपुर मंडी में सब्जी फलों के दाम