रायपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून 16 जून को बस्तर और दुर्ग संभाग में दस्तक देने के साथ ही पूरे प्रदेश में 20 जून से सक्रिय हो गया है. मानसून के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश के कृषक खेतों में काम शुरू कर चुके हैं. कई जगह धान की बुवाई का काम भी शुरू कर दिया है. 1 जून से लेकर अब तक प्रदेश में औसत बारिश 5% अधिक दर्ज की गई है जिसे सामान्य श्रेणी में रखा गया है, पूरे प्रदेश में अब तक औसत से अधिक 168% बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई. प्रदेश में औसत से कम 69% बारिश जशपुर जिले में दर्ज की गई है. रायपुर जिले में औसत से कम 30% बारिश दर्ज की गई है. राजधानी में गुरुवार की शाम हल्की और रिमझिम बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. (chhattisgarh weather forecast )
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra )ने बताया "मानसून द्रोणिका गंगानगर, रोहतक, हरदोई, जमशेदपुर, बालासोर और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती घेरा झारखंड और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से इस शुक्रवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. बारिश का क्षेत्र मुख्यता मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा.