रायपुर: पूरे प्रदेश में 20 जून से मानसून सक्रिय हो गया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी वर्षा के कारण नदी नाला भी उफान पर देखने को मिले. भारी बारिश के कारण बीते दिनों धमतरी के गंगरेल बांध के गेट को भी खोलना पड़ा था. रविवार को राजधानी समेत दूसरे जिलों में दिनभर रुक-रुक कर लगातार बारिश होती रही. सोमवार को राजधानी में हल्की धूप निकलने के साथ ही थोड़ी बहुत रिमझिम बारिश भी देखने को मिली. आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है. आने वाले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. पूरे प्रदेश में औसत से कम 12% बारिश दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया "मानसून द्रोणिका राजस्थान जैसलमेर कोटा गुना में कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्वी विदर्भ रायपुर और पारादीप होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. उत्तर पूर्वी विदर्भ और आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जो चक्रवाती घेरे के साथ समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. "
आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना - Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra
Chhattisgarh Weather Update news : छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात है तो कुछ जगहों पर बारिश नहीं होने से अब तक बुवाई भी शुरू नहीं हुई है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
बारिश आते ही गांव में कैद हो जाते हैं ग्रामीण और बच्चे !
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से 18 जुलाई तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े:छत्तीसगढ़ में 18 जुलाई तक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 1213 मिलीमीटर हो चुकी है. जिले में बारिश से हालत खराब है. कई गांवों का संपर्क टूट गया है. इसके बाद बालोद जिले में 617.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. बिलासपुर जिले में 476.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. प्रदेश में अब तक सबसे कम बारिश जशपुर और सरगुजा में हुई है.सरगुजा में 160.9 मिलीमीटर बारिश, जशपुर में 167.9 मिलीमीटर बारिश हुई है.