रायपुर:छत्तीसगढ़ में 16 जून से मानसून ने दस्तक दे दी है. पूरे प्रदेश में 1 जून से 2 जुलाई तक बारिश की बात करें तो पूरे प्रदेश में औसत बारिश की तुलना में 28% बारिश कम दर्ज की गई है. प्रदेश में औसत बारिश 215 मिलीमीटर होनी थी लेकिन अब तक 154.8 मिलीमीटर ही बारिश हो पाई है. औसत बारिश की तुलना में सबसे अधिक 25% बारिश कवर्धा जिले में हुई है और सबसे कम बारिश 74% जशपुर जिले में हुई है. मानसून की लेटलतीफी और कम बारिश के कारण कई जगहों पर खेती किसानी का काम भी प्रभावित हो रहा है. (Chhattisgarh Weather Update news )
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया "2 जुलाई को देश के सभी हिस्सों में मानसून पहुंच गया है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, अलवर, हरदोई, डाल्टनगंज, शांतिनिकेतन और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बांग्लादेश और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटे में उत्तर ओडिशा और उसके आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिसके प्रभाव से रविवार को अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली और भारी बारिश भी हो सकती है."