रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में पिछले 3 दिनों से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके कारण अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या फिर उससे नीचे चला गया है. गर्मी की तपिश और लू जैसे हालात से फिलहाल प्रदेश में राहत मिली है. गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने अथवा अंधड़ चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
CG Weather Forecast: छत्तीसगढ़ के उत्तर और दक्षिण इलाकों में बारिश के आसार - छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट
chhattisgarh weather report today: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश और हवाओं से मौसम थोड़ी राहत दे रहा है. मुंगेली जिला का तापमान 42 डिग्री है. बीते दिनों यहां का तापमान 46 डिग्री से ऊपर चला गया था.
Rain in Balrampur:बलरामपुर में बदला मौसम का तेवर, तेज बारिश ने लोगों को दिलाई गर्मी से राहत
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री है. (temperature of districts of chhattisgarh )