रायपुर:राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों में सोमवार को झमाझम और भारी बारिश देखने को मिली. जिसके कारण मौसम पूरे प्रदेश में बदल गया हैं. रविवार तक उमस भरी गर्मी महसूस की गई थी. जिसके बाद उमस भरी गर्मी से पूरी तरह से राहत मिल चुकी है. राजधानी में आज सुबह 5:30 बजे तक 100.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर 24 घंटे का रेड अलर्ट भी जारी किया था.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश के बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.