रायपुर:राजधानी में शनिवार की दोपहर बाद हुई झमाझम और भारी बारिश के बाद से उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. रविवार को राजधानी में दिनभर काले बादल छाए रहे. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. तापमान में भी गिरावट आई है. राजधानी में सुबह से हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश (rain in raipur) हो रही है. जिसके कारण मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के बिलासपुर संभाग दुर्ग संभाग रायपुर संभाग और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट की भी संभावना है.