रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में शुष्क हवाएं आने के कारण मौसम शुष्क रहने की संभावना (chhattisgarh weather update ) बनी हुई है. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में मंगलवार से उत्तर दिशा से हवा आने की संभावना बनी हुई है. उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना भी बनी हुई है. इस दौरान आकाश साफ रहेगा और कोहरा भी देखने को मिलेगा. सोमवार को देश के सभी भागों से दक्षिण पूर्व मानसून की विदाई की घोषणा कर दी गई है.
प्रदेश के मैदानी इलाकों में अलनीनो (El Nino effect) के चलते इस बार ठंड पिछली बार से ज्यादा पड़ने की संभावना है. ठंड का सबसे ज्यादा असर उत्तरी छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh) में देखने को मिल सकता है. वैसे भी इस बार अभी देर से रात के तापमान में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से हवा आ रही है. इसलिए आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका है.