रायपुर:राजधानी में गुरुवार को मौसम साफ था. हल्के बादल छाए हुए थे. उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. शुक्रवार की सुबह राजधानी में मौसम साफ दिखाई दे रहा है. धूप निकली हुई है और हल्के बादल भी छाए हुए हैं. गुरुवार को राजधानी में हल्का कोहरा भी देखने को मिला था लेकिन आज कोहरा बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि एक ऊपरी हवा पूर्वी अरब सागर और उससे लगे तटीय कर्नाटक के ऊपर स्थित है. जो 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से प्रदेश में काफी मात्रा में नमी आ रही है. नमी की वजह से ही राजधानी में गुरुवार को सुबह के समय कोहरा देखने को मिला था.
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (light to moderate rain) अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ गरज-चमक की संभावना बनी हुई है. आज के बाद से प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी होगी.
गुरुवार को रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और राजनादगांव में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
छत्तीसगढ़ में अब तक 1128.1 मिलीमीटर बारिश
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जून 2021 से 7 अक्टूबर तक राज्य में 1128.1 मिमी औसत बारिश हुई है. कोरबा जिले में सर्वाधिक 1530.1 मिमी और महासमुंद जिले में सबसे कम 932.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सरगुजा में 952.6 मिमी, सूरजपुर में 1275.4 मिमी, बलरामपुर में 1077.9 मिमी, जशपुर में 1131.7 मिमी, कोरिया में 1031.2 मिमी, रायपुर में 960.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1026.6 मिमी, गरियाबंद में 1080 मिमी, धमतरी में 1034.1 मिमी, बिलासपुर में 1121.3 मिमी, मुंगेली में 1134.7 मिमी, रायगढ़ में 942.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 1158.1 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1418.9 मिमी, दुर्ग में 1017.6 मिमी, कबीरधाम में 981.1 मिमी, राजनांदगांव में 1006.2 मिमी, बालोद में 947.2 मिमी, बेमेतरा में 1239.7 मिमी, बस्तर में 1162.6 मिमी, कोंडागांव में 1128.8 मिमी, कांकेर में 1048.9 मिमी, नारायणपुर में 1302.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1244.5 मिमी, सुकमा में 1436.5 मिमी, और बीजापुर में 1262.1 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.