रायपुर:राजधानी रायपुर में पिछले 4 दिनों से हल्के बादल आने के साथ ही हल्की धूप के बाद फिर से बदली छाने लगती है. हल्की बूंदाबांदी के बाद उमस और गर्मी भी बढ़ गई है. तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह के रहने की संभावना जताई जा रही है. शनिवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जो अगले कुछ घंटे में प्रबल होने की संभावना बन रही है. यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए तटीय ओडिशा तक अगले 24 घंटे में पहुंचने की संभावना है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर, अजमेर, नौगांव, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश और उससे लगे दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. जो 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
अभी और बढ़ सकते हैं दाम : सितंबर में दो बार घटी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, 24 को हुई पहली बढ़ोतरी
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) का कहना है कि शनिवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
प्रदेश में 1 जून से 24 सितंबर तक बारिश के आंकड़े
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 900.2 मिली मीटर, बलौदा बाजार जिले में 937.5 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 1039.2 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 1045.3 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 1134.2 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 1201.2 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 1113 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 923.8 मिली मीटर, दुर्ग जिले में 992.1 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 1041.7 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 1137.6 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 1072.2 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 956.9 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 995.8 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 1069.6 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1368.5 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 1032.4 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 902.1 मिली मीटर, मुंगेली जिले में 1044 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1236.4 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 929.4 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 864.3 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 962.2 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1505.4 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 1258.6 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 923.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.