रायपुर:छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी जल्द होने वाली है लेकिन इसकी घोषणा मौसम विभाग ने अभी नहीं की है. जून से लेकर सितंबर तक 4 महीने को मानसून सीजन माना गया है. अक्टूबर में मानसून की वापसी होती है. सोमवार को राजधानी में दोपहर के बाद अलग-अलग स्थानों में रिमझिम और झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद लोगों को उमस और गर्मी से कुछ समय के लिए राहत जरूर मिली थी. मंगलवार की सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं. उमस और गर्मी फिलहाल थोड़ी कम है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई रेखा लुमडिंग कैलाशहर बहरामपुर कानके बिलासपुर ब्रम्हपुरी बुलढाणा और दहानू है. दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही है. अगले 2 दिनों में प्रदेश के कुछ और भाग से मानसून की विदाई संभव है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है. जिसके कारण बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती हैं."
प्रदेश के शहरों का तापमान:रायपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. पेंड्रारोड अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से 30 सितंबर तक प्रदेश में औसत बारिश की स्थिति: