रायपुर: शनिवार और रविवार को राजधानी में तापमान में थोड़ी कमी होने के कारण उमस और गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली थी. लेकिन सोमवार को फिर एक बार तेज धूप की वजह से उमस और गर्मी दिनभर महसूस की गई. मंगलवार की सुबह भी राजधानी में तेज धूप निकली हुई है. सुबह से ही उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा है. आज दिनभर उमस और गर्मी के हालात बने रहेंगे. मौसम विभाग की माने तो कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है."
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया कि "मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, गोरखपुर, दरभंगा, जलपाईगुड़ी और उसके बाद पूर्व की ओर नागालैंड तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है."
Daily Horoscope 6 September : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से लेकर 5 सितम्बर तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े:छत्तीसगढ़ में 1 जून से 5 सितंबर तक प्रदेश में 1043.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 2094.5 मिलीमीटर हुई है. सरगुजा में सबसे कम 501.2 मिमी औसत बारिश हुई. बालोद जिले में 1121.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. बलौदा बाजार जिले में 1018.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. बिलासपुर जिले में 1101.5 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 747.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. जशपुर जिले में 735.4 बारिश हुई है. रायपुर में अब तक 772.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. Chhattisgarh rain update