रायपुर:छत्तीसगढ़ कीराजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में मौसम पूरी तरह से साफ होने के बाद ठंड बढ़ने लगी है. वैसे तो ठंड की शुरुआत दिवाली के बाद हो चुकी थी. लेकिन बीते 10 दिनों तक मौसम में बदलाव के कारण ठंड गायब हो गई थी. अब एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट drop in minimum temperature देखने को मिल रही है. जिससे ठंड शुरू होने के साथ हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में आ रही शुष्क हवा के कारण शनिवार को भी मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बावजूद इसके न्यूनतम तापमान में गिरावट का ट्रेंड जारी रहने की संभावना है.