रायपुरः छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताह भर से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. खराब मौसम के कारण छत्तीसगढ़ में दिन के तापमान में 4 से 8 डिग्री की गिरावट आई है. राजधानी रायपुर में मौसम का तापमान 23.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम था. वहीं शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. रायपुर में दोपहर के बाद कुछ देर के लिए धूप निकली हुई थी लेकिन शाम होते ही फिर से बादल छा गए. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सरगुजा संभाग के बलरामपुर में 9 डिग्री दर्ज किया गया.
बढ़ सकता है और अधिक ठंड
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है. एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से उत्तर अंदरूनी उड़ीसा तक स्थित होने के कारण शनिवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है. उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर से ठंडी और सूखा हवा आने के कारण सुबह के समय और आशा नेगी भी संभावना है. देश में शनिवार के बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है.
Chhattisgarh Weather Temperature: छत्तीसगढ़ में बदला-बदला मौसम का मिजाज, ठंड बढ़ने के आसार - रायपुर में मौसम का तापमान
Chhattisgarh Weather Temperature: छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताह भर से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. खराब मौसम के कारण छत्तीसगढ़ में दिन के तापमान में 4 से 8 डिग्री की गिरावट आई है. तापमान राजधानी रायपुर में 23.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम था. मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम के तापमान में और गिरावट की आशंका जताई है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना से मौत का आंकड़ा, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज कोरोना के बाद तोड़ रहे दम
यह रहा मौसम का तापमान
शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 21.6 और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम 20.9 और न्यूनतम 16 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 23.4 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 22.4 और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री तथा राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री, न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया.