रायपुर:राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में पिछले 4 दिनों से कड़ाके की ठंड और सर्द मौसम के कारण लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे थे. अब इसमें थोड़ी सी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार से अगले 3 दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. (chhattisgarh weather report today ) न्यूनतम तापमान बढ़ने से ठंड का असर थोड़ा काम हो जाएगा. उत्तर पूर्व से शुष्क हवा चलने के कारण मौसम बदला हुआ था. लेकिन अब मौसम की दिशा बदलने से न्यूनतम तापमान बढ़ेगा. सोमवार को सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में 1 डिग्री और जशपुर, कोरिया 3 डिग्री सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था.
पूरे प्रदेश में पिछले 4 दिनों कड़ाके की ठंड के साथ ही कुछ जगहों पर शीतलहर चलने और शीतलहर जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी. तापमान भी सामान्य से काफी नीचे चला गया था. ऐसे में हवा की दिशा बदलने से मौसम में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि गुरुवार को मौसम शुष्क रहने के साथ ही हवा की दिशा बदलने के कारण आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ेगा. जिसके कारण ठंड और सर्द मौसम से लोगों को राहत मिलेगी.