रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में 22 नवंबर से मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है. उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण ठंड भी बढ़ने लगी है. पिछले 3 दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को जशपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया है. एक तरह से एक लहर की स्थिति निर्मित हो गई है. फिलहाल प्रदेश के दूसरे जिलों में शीतलहर की स्थिति अभी नहीं बनी है. इस दौरान प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण मौसम अब पूरी तरह से शुष्क हो गया है. छत्तीसगढ़ के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट का ट्रेंड जारी रहने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग fog in north chhattisgarh में एक-दो स्थानों पर हल्का कोहरा छाने की की संभावना भी सुबह के समय बन रही है.