छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

chhattisgarh weather report today: पूर्वी हवा चलने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम रहेगा शुष्क - Weather remain dry in Chhattisgarh

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के मौसम में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

chhattisgarh weather report today
छत्तीसगढ़ मौसम की रिपोर्ट आज

By

Published : Mar 5, 2022, 9:09 AM IST

रायपुर:राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में मौसम पूरी तरह से साफ है. अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हो रही है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी का एहसास भी होने लगा है. आने वाले समय में गर्मी और भी बढ़ेगी. शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना (Weather remain dry in Chhattisgarh ) जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि 'शनिवार को प्रदेश में पूर्वी हवा चलने के कारण मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 3 और 4 मार्च को बीते 2 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त दक्षिण हवा आने के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही छींटे पड़ने की संभावना जताई गई थी'.

vegetable and fruit price in raipur: रायपुर में भिंडी के बढ़े तेवर

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (temperature of districts of chhattisgarh)

शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details