रायपुर:राजधानी समेत प्रदेश की दूसरे जिलों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के साथ ही गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. अनुमान है कि मार्च महीने से तेज गर्मी पड़ने लगेगी. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना (Light rain likely in North Chhattisgarh ) है. गुरुवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे लगे राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका पश्चिम मध्य प्रदेश से नागालैंड तक मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड, गेंगटोक, पश्चिम बंगाल, असम होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. सिस्टम के बनने से शुक्रवार को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश का क्षेत्र मुख्यता बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर हो सकती है.