रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश में अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही गर्मी का एहसास भी होने लगा है. सुबह के समय हल्की और गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है. लेकिन दोपहर के बाद तेज धूप की वजह से गर्मी भी बढ़ती जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च से गर्मी बढ़नी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार को प्रदेश के उत्तरी भाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है.
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि 'पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली गर्म और नमी युक्त दक्षिणी हवाओं का संगम स्थल पूर्वी मध्य प्रदेश में है. इस सिस्टम के बनने से गुरुवार को प्रदेश के उत्तरी भाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक वृद्धि संभावित है लेकिन अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है'.