रायपुर:सप्ताह भर से बदली बारिश के बाद रविवार से मौसम साफ हो गया है. राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में तेज धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड फिर एक बार बढ़ गई है. सोमवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 7.9 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने के कारण मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने और अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने की भी संभावना है. सुबह के समय प्रदेश के कुछ जगहों पर घना कोहरा भी छाए रहने की उम्मीद है.
संभाग की बात करें तो सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर सहित अन्य जिलों में भी ठंड देखने को मिल रही है. इसी तरह बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और कोंडागांव में अन्य जिलों की तुलना में ठंड पड़ रही है. बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा, रायगढ़, कोरबा के साथ ही दूसरे जिलों में भी अच्छी ठंड पड़ रही है, दुर्ग संभाग के बेमेतरा, कवर्धा और बालोद में भी मौसम खुलने के बाद ठंड पड़ रही है, इसी तरह रायपुर संभाग के गरियाबंद, महासमुंद और बलौदा बाजार के साथ राजधानी में ठंड में हल्की कमी आई है.
IMD की भविष्यवाणी, उत्तर भारत में पांच दिनों तक रहेगा ठंड का प्रकोप, कोहरे का भी अंदेशा
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (chhattisgarh districts temperature)
Conclusion:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 26 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री