रायपुर:राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में रविवार की शाम से मौसम बदल गया है. हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी खबर है. मंगलवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. आने वाले 24 घंटों में मध्य छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि होने की भी संभावना (Chance of hailstorm in Central Chhattisgarh)है.रायपुर में सोमवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश हुई. सुबह भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली.
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में रुकरुक कर बारिश मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर हरियाणा के ऊपर स्थित है. यहीं से एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक स्थित है. एक द्रोणीका उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.
हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि
सिस्टम के प्रभाव से कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि भी संभावित है. अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर, सोमवार को मिले 4120 मरीज, 4 की मौत
द्रोणिका बनने के कारण सभी संभाग में मौसम खराब रहने की संभावना
हरियाणा से लेकर दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक द्रोणिका की मौजूदगी के कारण प्रदेश के मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर ओला गिर सकता है. जबकि उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से लेकर उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक द्रोणिका की मौजूदगी के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में मौसम खराब रहने की संभावना है. इसकी वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. प्रदेश में अगले 3 दिनों तक मौसम में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के उत्तरी भाग सरगुजा संभाग में मौसम में थोड़ी सुधार होने की संभावना है. लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (chhattisgarh districts temperature)
सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 24 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया गया.