रायपुर: रविवार से राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ने की वजह से ठंड में थोड़ी कमी महसूस की जा रही है. लोगों को ठंड और सर्द मौसम से थोड़ी राहत भी मिली है. मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. 3 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं. बारिश का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 'प्रदेश में हवा की दिशा बदलकर अब उत्तर पश्चिम हो गई है. जिसके कारण प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. मंगलवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही 3 फरवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
प्रदेश में जनवरी महीने में दो बार पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण बारिश हुई है. जिसमें 9 जनवरी से 14 जनवरी तक और 22 जनवरी से 24 जनवरी तक है.
- 9 जनवरी को छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 5 मिलीमीटर दर्ज किया गया
- 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 6.2 मिलीमीटर दर्ज किया गया
- 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 13.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया
- 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 4.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया
- 13 जनवरी को छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 2.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया
- 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 8 मिलीमीटर दर्ज किया गया
- 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 0.8 मिलीमीटर दर्ज किया गया
- 23 जनवरी को छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 0.5 मिलीमीटर दर्ज किया गया